अब मुफ्त नहीं रहेगा ट्विटर, यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे | Elon Musk | Twitter
#TwitterBlue #ElonMusk #Twitter
दुनिया के सबसे अमीर व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदा है और अब उनकी नजर इस लोकप्रिय सोशल साइट से कमाई पर है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि किन यूजर्स से वह पैसा लेना चाहते हैं। ट्विटर का सशुल्क करने का इरादा नया नहीं है। अभी भी इसकी प्रीमियम सेवा यानी ट्विटर ब्लू के लिए पैसा लिया जाता है। मस्क ने अपने ट्वीट में संकेत दिया है कि ट्विटर के व्यावसायिक व सरकारी यूजर्स के लिए मामूली शुल्क तय किया जा सकता है
View at DailyMotion

अब मुफ्त नहीं रहेगा ट्विटर, यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे | Elon Musk | Twitter
Shares: