ICC Chairman: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भले ही आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए चर्चा में बना हुआ हो लेकिन मौजूदा अध्यक्ष ग्रेगर बार्कले ने बुधवार को दो और साल के कार्यकाल के लिए बने रहने की संभावना से इनकार नहीं किया. न्यूजीलैंड के बार्कले का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है और अगर वह दूसरे दो साल के कार्यकाल की मांग के बिना अपना पद छोड़ देते हैं तो आईसीसी को नया अध्यक्ष मिलेगा.
#indvswi #3rdodi #3rdodilivescore #indwilivescore

View at DailyMotion