पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी के ईवीएम को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा ईवीएम बेचारी जो है वो नेशनल सियासी किलर से बची तो इंटरनेशनल सुपारी किलर के चंगुल में फंस गई है. एक तरफ नेशनल सियासी किलर्स से बची फिर रिजल्ट आ गया और फिर इंटरवल तक लोगों ने उसको खुब इंजॉय किया, फिर कुछ दिन सोचने के बाद उन्होंने फिर इंटरनेशनल सुपारी किलर्स को इकट्ठा किया. उन्होंने कहा हमने ईवीएम को कभी भी भगवान नहीं समझा तो ईवीएम को न भगवान समझना चाहिए न शैतान बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कई बार ऐसे वक्त आएं है जब वो अग्नि परीक्षा में जांची परखी गई है और वो खरी उतरी है. 2009 में भी केंद्र सरकार के द्वारा सवाल उठाए गए थे इस पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा उस समय यह मुद्दा केवल बीजेपी की तरफ नही उठाया गया था विपक्ष ने भी उस पर सवाल उठाए थे.

#ElonMusk #EVM #EVMmachine #mukhtarabbasnaqvi #bjp #latestnews

View at DailyMotion

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *