Sony Tv के पॉपुलर रियलिटी शो Shark Tank India का सैकेंड सीजन आ चुका है. शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था. इस शो में नए नए एंटरप्रेन्योर अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आते हैं. शो के जरिए एंटरप्रेन्योर जजों से फंडिंग जुटाने की कोशिश करते हैं. पहले सीजन की तरह इस बार भी अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नमिता थापर एक बार भी नजर आएंगे. वहीं दूसरे सीजन में भारत पे के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आएंगे. इस बार उनकी जगह कार देखो ग्रुप के फाउंडर अमित जैन नजर आने वाले हैं. चलिए जानते हैं कि इन शार्क्स की नेट वर्थ-

#sharktankindia #networth #sharktank

View at DailyMotion

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *