बिलेनियर गौतम अडानी, जो कि नेट वर्थ $121 बिलियन के साथ इस वक्त वर्ल्ड की तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं..कुछ ही हफ्तों में इलोन मस्क को पीछे छोड़ सकते हैं. हाल ही जारी हुई लिस्ट के मुताबिक इलोन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. फिलहाल, अडानी और मस्क की वेल्थ में 16 बिलियन डॉलर का फासला है. अगर दोनों इंडस्ट्रलिस्ट की वेल्थ करंट पेस से बढ़ती है तो जल्द ही गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाएंगे.
#adanigroup #elonmusk #gautamadani
View at DailyMotion